डीजे में लगे हुए लाइट की चपेट में आने से, मेले में शंकर बने हुए कलाकार की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज में आयोजित डोल मेला के दौरान एक अखाड़े में शामिल कलाकार की अचानक से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के कसया थाना क्षेत्र के बेलवा ग्राम के निवासी रामबहाल डोल मेला में शंकर भगवान बने हुए थे। डोल मेले के जूलूस में तेज आवाज में डीजे बज रहा कि इस दौरान वह अचानक गिर गए और उनकी सांसें थम गईं। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें रामबहाल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम व क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामबहाल की मौत के बाद डोल मेले में झांकी रोक दी गई। उक्त घटना तमकुहीराज कस्बे में हुई है। सूचना के अनुसार डोल मेले में सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमिलिया के अखाड़े में कला का प्रदर्शन करने के लिए कसया थाना क्षेत्र के बेलवा निवासी रामबहाल कश्यप आया हुआ था। इसी दौरान अनियंत्रित हो रामबहाल अखाड़े के ऊंचे स्टेज से अचानक नीचे गिर गया और डीजे लाइट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

error: Content is protected !!