डियूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक होने से गोरखपुर निवासी पीएसी जवान की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के एक जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के वजह से मौत हो गई। मृतक जवान राम हर्ष यादव 53 पीएसी की तीसवीं वाहिनी बटालियन में तैनात थे और वह मूल रूप से गोरखपुर जनपद के निवासी थे।

उक्त घटना गुरुवार की सुबह घटित हुई,जब ड्यूटी के दौरान अचानक रामहर्ष यादव की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद जवानों नें उन्हें एंबुलेंस द्वारा श्रीराम अस्पताल अयोध्या पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पीएसी जवान के मौत का कारण हार्टअटैक प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हुए उक्त अचानक घटना से सुरक्षाबलों सहित पुलिस और प्रशासन में शोक की लहर व्याप्त है।

error: Content is protected !!