लालगंज थाना क्षेत्र के युवक की सड़क हादसे में संत कबीर नगर जनपद में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

संतकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हरैया ग्राम निवासी रोहित मौर्य 35 बुधवार की सुबह धनघटा मंडी में मोटरसाइकिल द्वारा सब्जी लेने के लिए जा रहे थे,अभी वह मुठही कला चौराहे के निकट पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे रोहित मौर्या घायल होकर सड़क पर गिर गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक रोहित मौर्या सब्जी बेचने का काम करता था। उसकी असामयिक मौत से पत्नी प्रतिमा मौर्या के साथ-साथ पुत्री खुशी 9, पुत्र युवराज 6 एवं सबसे छोटी पुत्री पीहू 3 का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!