अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
घोर कलयुग का प्रभाव जनपद प्रयागराज में देखने को प्राप्त हुआ है। सूचना के अनुसार यहां पर एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां पर किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करने वाले 22 साल के एक छात्र नें लड़की बनने की चाहत में सर्जिकल ब्लेड से अपना ही गुप्तांग काट डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी का रहने वाला दीपांशु छोटा बघाड़ा में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करता है। बीती रात दीपांशु नें लड़की बनने की इच्छा मे अपना ही लिंग सर्जिकल ब्लेड से काट लिया।
कमरे के बाहर खून बहता देख बाकी छात्र डर गए और कमरे का दरवाज़ा खुलवाया तो हिमांशु खून मे लथपथ था। यह देख छात्रों नें मकान मालिक को घटना की जानकारी दिया।
मकान मालिक ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन करने के साथ-साथ डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को घटना की जानकारी दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल हिमांशु को बेली हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहां पर सही समय पर उपचार होने के कारण छात्र की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल उक्त प्रकरण पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।