गांव में कई जगह संदिग्ध पोस्टर मिलने से ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से किया कार्रवाई की मांग

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत ग्राम कलंदर नगर में बुधवार को एक संदिग्ध पोस्टर कई स्थानों पर प्राप्त हुआ, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों नें मांग किया है कि तत्काल उक्त पोस्टर के संबंध में छानबीन कर मामले से संबंधित लोगों के खिलाफ करवाई किया जाए।

पोस्टर के मजमून के मुताबिक- “आप लोगों को अपनी जान प्यारी है तो आप लोग अपने घर पर ही रहें किसी और के घर ना रहें और हमारे रास्ते की मुसीबत ना बने आगे आपकी मरजी”

फिलहाल गांव में उक्त मजमून लिखे हुए संदिग्ध पोस्टर मिलने से दहशत का वातावरण व्याप्त है। ग्रामीणों के मुताबिक पोस्टर में कहीं गई बातें सत्य भी हो सकती हैं और हो सकता है कि किसी खुराफाती दिमाग के व्यक्ति नें उक्त हरकत को किया हो।

error: Content is protected !!