बाल विकास परियोजना के गोदाम में सेंध काटकर चोरों द्वारा चुराया गया रिफाइंड तेल एवं चने की दाल की बोरी

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बरोहिया-बरंडा मार्ग पर स्थित बरंडा ग्राम के प्राचीन काली माता मंदिर के निकट स्थापित बाल विकास परियोजना के गोदाम पर बीती रात चोरों द्वारा सेंध लगाकर चोरी कर लिया गया।

सीडीपीओ कार्यालय के बगल में स्थित चाय के दुकानदार एवं ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बाल विकास अधिकारी को दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीडीपीओ द्वारा डायल 112 सहित स्थानीय पुलिस को चोरी की सूचना दिया गया। सीडीपीओ के मुताबिक चोरों द्वारा नकब काटकर गोदाम में रखे हुए 36 कार्टून रिफाइंड तेल एवं तीन बोरी चने की दाल को चोरी कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह बनकटी ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित मेडिकल स्टोर पर भी चोर द्वारा चोरी किया गया था।

error: Content is protected !!