हर्रैया, बस्ती
जनपद के हरैया महूघाट-सरैया मार्ग पर शनिवार को कैलवरी आइडियल स्कूल के सामने एक मोटरसाइकिल ब्रेकर पर चढ़कर अनियंत्रित हो गई, जिससे बाइक पर बैठी महिला गिरकर घायल हो गई। बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों नें उसे जिला अस्पताल बस्त्री के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के सोखापुरवा ग्राम निवासी आराधना मिश्रा 40 पत्नी सूर्यभान मिश्रा एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर हर्रैया की तरफ जा रही थी। शनिवार को शाम करीब चार बजे उनकी बाइक ब्रेकर पर चढ़ने के कारण उस पर बैठी हुई महिला नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी ले जाया गया।