रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर संवाद बोलते समय ही हार्ट अटैक से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

नवरात्रि में संचालित हो रही रामलीला के मंचन के दौरान दशरथ का पात्र निभा रहे कलाकार की मंच पर ही संवाद बोलते समय ही हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य कलाकारों तथा रामलीला के संचालकों द्वारा उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा में मंगलवार की रात दशरथ का किरदार निभा रहे अमरेश महाजन मंच पर अन्य कलाकारों के साथ अपना संवाद बोल रहे थे कि इसी वक्त उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया और वह मंच पर ही लुढ़क गए। उक्त पूरा वाक्या लाइव वीडियो में कैद हो गया। उल्लेखनीय है कि रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व मृत कलाकार अमरेश महाजन नें कहा था कि इस बार की रामलीला उनकी आखिरी रामलीला होगी।

error: Content is protected !!