बस्ती से सपा सांसद रामप्रसाद चौधरी के विधायक पुत्र के साले नें लखनऊ में किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार गोमती नगर थाना अंतर्गत विपुल खंड स्थित सृजन विहार में बस्ती जनपद के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल के साले कार्तिकेय राज 27 का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए प्राप्त हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही कमरे की तलाशी ली गई किंतु वहां पर कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस उक्त मामले में परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर ब्रजेश तिवारी के मुताबिक मृत युवक कार्तिकेय राज विधायक कविंद्र चौधरी के साले थे और वह है अपने घर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। इसी के साथ उनका अंबेडकर नगर जनपद में होटल का व्यवसाय था, जिसे वह संभालते थे।

सूचना के अनुसार मंगलवार की रात वह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे और जब बुधवार की सुबह है घर के नौकर रामपाल द्वारा कमरे की सफाई के लिए गया तो कार्तिकेय का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। नौकर द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दिया गया। परिजनों द्वारा तत्काल युवक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे घोषित कर दिया। मृतक कार्तिकेय सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डीके चौधरी के भतीजे थे तथा वह लखनऊ में रहकर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार की रात घर में मां नीलम, नानी और दो नौकर थे और वह रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे।

कार्तिकेय राज के पिता शोभाराम वर्मा बलिया जनपद में पंचायती राज विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। कार्तिकेय नें कंप्यूटर कोर्स के साथ-साथ वकालत की पढ़ाई किया था। सूचना के अनुसार मृतक युवक नें मौत से पहले अपने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट डिलीट कर दिए थे और वह सोने से पहले हर रात अपने पालतू कुत्ते को भी साथ ले जाता था। लेकिन मंगलवार की रात वह अकेले ही सोने के लिए कमरे में गया हुआ था। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की विधिवत जांच कर रही है।

error: Content is protected !!