अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में भ्रष्टाचार में लिप्त बिजली विभाग के एक जेई सत्येंद्र कुमार को एंटी करप्शन टीम नें रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।उक्त मामला बड़ागांव क्षेत्र के अनेई उपकेंद्र का है,जहां पर जेई द्वारा अपने क्षेत्र के मेगा बिजली कैंप को छोड़कर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने का प्रयास किया।
रिश्वत लेते समय काजीसराय में एंटी करप्शन टीम नें जेई को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में शिकायतकर्ता चन्द्र भान सिंह नें अनेई लच्छीराम पुर निवासी के बिजली कनेक्शन के लिए रिपोर्ट लगाने के नाम पर जेई से रिश्वत मांगने की शिकायत किया था। इसके बाद एंटी करप्शन टीम नें आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया ।
जैसे ही अनेई उपकेंद्र के जेई सतेन्द्र कुमार ने मेगा कैंप जैसा बड़ा आयोजन छोड़कर रिश्वत लेने का प्रयास किया, एंटी करप्शन टीम नें उन्हें पकड़ लिया और हाथ धुलवाने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।