पारिवारिक झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ोसी को पड़ा भारी, कुल्हाड़ी से हमलाकर युवक हुआ फरार, संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकता हुआ मिला आरोपी युवक का शव

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत जोत आसरे गांव में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पचवस ग्राम के तालाब के किनारे एक युवक का शव जालीदार बोरी से लटका हुआ मिला और घटनास्थल के निकट ही मृत युवक का जूता एवं एवं शाल भी बरामद हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को पेड़ की डाल से उतरवाकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोमरे निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू 47 पुत्र चंद्रिका सिंह द्वारा रविवार की देर शाम अपने परिजनों के साथ तकरार किया जा रहा था कि इसी बीच पड़ोसी रामेश्वर सिंह झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंच गए। जिसके बाद शैलेंद्र सिंह उग्र हो उठा और रामेश्वर सिंह के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी आंख के पास गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में रामेश्वर सिंह को इलाज हेतु छावनी बाजार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें अयोध्या मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद शैलेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया। सोमवार की भोर में शैलेंद्र का शव पचवस तालाब के निकट एक पेड़ से लटका हुआ मिला । सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। मृत युवक के 9 वर्षीय एक पुत्र प्रहलाद एवं 7 वर्षीया एक पुत्री जानकी है। फिलहाल उक्त घटना से पूरा गांव सदमे में है।

error: Content is protected !!