फुल्की खाने के दौरान हुआ विवाद, थाने के निकट हुई युवक की हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के नगर थाना क्षेत्र के नगर कस्बे में सोमवार की शाम एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। जब थाने की कुछ दूरी पर स्थित एक फुल्की के दुकान पर विवाद हो गया और इस दौरान हुए कहासुनी नें खूनी वारदात का रुप ले लिया। उक्त घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल युवक को आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल बस्ती पहुंचे जहां पर चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार में चंदन मेडिकल स्टोर के निकट सोमवार की शाम दीपक राजभर उर्फ दीपू 20 निवासी ग्राम गोसाईंजोत,थाना नगर और नेउर नामक व्यक्ति के बीच में फुल्की खाने के दौरान आपस में वाद-विवाद शुरू हो गया और उक्त वाद-विवाद थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

फाइल फोटो- मृतक दीपक राजभर 

स्थानीय लोगों के मुताबिक मारपीट करने वाला व्यक्ति काफी मनबढ़ किस्म का है और वह गांजे की तस्करी करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल थाने के थोड़ी दूर पर ही था,अगर स्थानीय पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच जाती तो युवक की जान बच सकती थी। फिलहाल युवक की मौत से ग्रामीणों में काफी गुस्सा व्याप्त है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा ग्रामीणों को घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया गया है।

error: Content is protected !!