अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौराहे पर सोमवार को आमने-सामने हुए दो बाइकों के भिड़ंत में एक बाइक पर सवार पिता-पुत्री घायल हो गए, जबकि दूसरा बाइक सवार दुर्घटना के बाद फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दरियापट्टी ग्राम निवासी सदानंद यादव अपनी पुत्री खुशी यादव के साथ मोटरसाइकिल द्वारा अयोध्या से वापस लौट रहे थे। यह लोग अभी दुबौला चौराहे पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे दूसरे मोटरसाइकिल से उनकी भिड़ंत हो गई और सदानंद यादव पुत्री के साथ सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान दूसरा बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा। घायल पिता-पुत्री का स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया।


