अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के भिसवां ग्राम में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज की के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

फाइल फोटो- मृतक रामविलास
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के भिसवां ग्राम निवासी रामविलास चौधरी 50 अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे कि इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद वह चलते हुए ट्रैक्टर से कूद पड़े और रोटावेटर के चपेट में आ गए। हादसे में रामविलास बुरी तरीके से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उक्त घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। किसान के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


