अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत रमवापुर ग्राम में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चनवापुर निवासी राम धीरज चौधरी 24 पुत्र स्व.देवराज निवासी रमवापुर गांव के सीवान में ट्रैक्टर में लगे हुए थ्रेसर से धान की मड़ाई कर रहा था कि इसी दौरान धान के बोझ से गिरे हुए अवशेष को थ्रेसर में लगाने के दौरान गले में लगाया हुआ गमछा तेजी से थ्रेसर के अंदर फंस गया, और वह थ्रेसर में खिंचा गया, जिससे रामधीरज के शरीर के कई टुकड़े हो गए। उक्त घटना को देखकर मौके पर चीख-पुकार मच गई और युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया।

फाइल फोटो- मृतक रामधीरज
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आरंभ कर दिया। फिलहाल उक्त घटना से पूरा गांव सदमे में है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उसका अभी विवाह नहीं हुआ था।


