अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार में सोमवार की शाम गोलगप्पे की दुकान पर हुए मारपीट के बाद एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कस्बे के चंदन मेडिकल स्टोर के निकट सोमवार की शाम दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। जिसमें आरोपी नेउर द्वारा दीपक उर्फ दीपू के सीने पर जोरदार मुक्का मार दिया गया था, आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों नें दीपक उर्फ दीपू को मृत घोषित कर दिया था।
उक्त घटना के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई थी और एक पक्ष के लोग लामबंद हो मंगलवार की सुबह कुछ देर के लिए मार्ग जाम कर दिया था। सूचना पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों द्वारा मार्ग जाम को खुलवाया गया।
उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि मृतक दीपक उर्फ दीपू द्वारा अभियुक्त नेउर का मछली मारने वाला जाल उठा लिया गया था, इसी बात को लेकर दोनों में सोमवार की शाम को वाद-विवाद हुआ और जो मारपीट में तब्दील हो गया और इसी दौरान आरोपी नेउर नें गंभीर चोट कारित करते हुए दीपक की हत्या कर दिया गया।
मंगलवार को आरोपी नेउर निवासी दक्षिण टोला, थाना नगर को फुटहिया ओवर ब्रिज के निकट से गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय, उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा, कन्हैयालाल मौर्या सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


