अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत विकास भवन के निकट सरकारी कॉलोनी में गुरुवार की सुबह एक नलकूप चालक का शव उसके आवास में लटका हुआ प्राप्त होने से पूरे कॉलोनी में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय नारायण 45 निवासी ग्राम देवसिंहापार, थाना नगर, जनपद बस्ती नलकूप विभाग में नलकूप चालक के पद पर तैनात हैं। उन्हें विकास भवन के निकट स्थित सरकारी कॉलोनी में आवास प्राप्त हुआ है।
सूचना के अनुसार बुधवार की रात वह अपने पैतृक गांव गए हुए थे और वहां पर धूमधाम से अपनी पुत्री का जन्मदिन मनाने के बाद रात में ही वह सरकारी आवास पर लौट आए थे। गुरुवार की सुबह उनकी पत्नी पैतृक गांव से जब बस्ती स्थित सरकारी आवास पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला और काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो किसी तरीके से दरवाजा खुलवाया गया तो कमरे के अंदर नलकूप चालक उदय नारायण का शव छत की कुंडी से कपड़े के सहारे फंदे से लटका हुआ प्राप्त हुआ। जिसको देखकर उनकी पत्नी मौके पर दहाड़ मार कर रोने लगी।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा शव को फंदे से नीचे उतरवाकर फॉरेंसिक जांच सहित अन्य छानबीन में जुट गई। उक्त मामले में पुलिस परिजनों के साथ-साथ साथ में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल नलकूप चालक उदय नारायण ने किन परिस्थिति में उक्त कदम उठाया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाया है।


