अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हरैया थाना अंतर्गत लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे भारत नगर तेंनुआ ओवर ब्रिज पर डिस्कवर बाइक संख्या यूपी 51वी 3846 जिस पर सवार होकर तीन लोग अयोध्या की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक द्वारा बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया गया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार राम गरीब 70 पुत्र सरयू निवासी ग्राम भैरोपुर, थाना कप्तानगंज, बस्ती, ज्योति 20 पुत्री राम आशीष ग्राम भैरोपुर, थाना कप्तानगंज, बस्ती एवं सोनू 26 पुत्र स्व.राजेश निवासी अर्जुनवीरो, थाना गौर, जिला बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में तीनों घायलों को पीआरबी 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा राम गरीब को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल ज्योति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया तथा एक अन्य घायल सोनू का इलाज सीएचसी हरैया पर चल रहा है। पुलिस द्वारा दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दिया गया है और शव को कब्जे में लेने के बाद विधिक कार्रवाई कर रही है। गंभीर रूप से घायल ज्योति मृत बुजुर्ग राम गरीब की नतिनीन बताई जा रही है।


