अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से आरो टेक्नीशियन की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संत कबीर नगर के कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर चुरेब पुल के निकट सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मारने से एक युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत चकदही ग्राम निवासी ओमप्रकाश 46 पुत्र रामजीत बस्ती जनपद के मुंडेरवा बाजार में रहकर आरो टेक्नीशियन का काम करते थे।

नित्य की भांति वह सोमवार को अपने घर चकदही जा रहे थे कि अभी वह चुरेब पुल के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक समेत हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!