एक ही चिता पर जलाया गया एक साल पहले विवाहित हुए दंपति का शव, एक साथ हुए दो मौतों से सदमे में है पूरा परिवार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकौलिया थाना अंतर्गत असनहरा ग्राम में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। उल्लेखनीय है कि उक्त गांव निवासी शनि देव 26 पुत्र राम धीरज प्रधान का अपनी पत्नी अंजली 25 से रविवार की देर रात कुछ कहासुनी हो गई थी। उसके बाद सोमवार की दोपहर शनिदेव घर से बिना बताए निकल गया और बभनान-गोरखपुर रेलखंड के परसा तिवारी स्टेशन से कुछ दूरी पर परसा तिवारी गांव के सामने मालगाड़ी के सामने ट्रैक पर लेट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही संदिग्ध परिस्थिति में अंजली की तबीयत अचानक खराब हुई और परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि शनिदेव ने डी फार्मा की पढ़ाई किया था और उसका विवाह विगत 17 नवंबर 2024 को अयोध्या जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत हलकारा पूरवा ग्राम में हुआ था। उसकी पत्नी अंजली नें भी एएनएम का कोर्स किया था और दोनों लखनऊ में किराए के मकान में रहते थे। विगत 29 नवंबर को दोनों लखनऊ से गांव आए हुए थे। घटना के बाद मंगलवार की देर शाम दोनों के शवों को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी गई। फिलहाल उक्त घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

error: Content is protected !!