रास्ते के विवाद में बदमाशों नें खुलेआम ग्राम प्रधान को मार गोली, गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत रेहार बाबू के मेहौरा पुल के पास रविवार को विकास खंड सल्टौवा के ग्राम पंचायत मझौवा खुर्द के ग्राम प्रधान विनोद राजभर को मुंह बांधकर आए बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों द्वारा तमंचे से गोली मार दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें घायल ग्राम प्रधान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौवा पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ग्राम प्रधान को चिकित्सकों नें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया, जहां पर प्रधान का इलाज चल रहा है।

सूचना के अनुसार वर्तमान प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने को दी गई थी। ग्राम प्रधान विनोद राजभर नें पूर्व प्रधान पर जान से मरवाने की कोशिश का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस उक्त मामले में छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!