अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के भाई की जिला अस्पताल आगरा में खून के सैंपल देने के दौरान लाइन में खड़े-खड़े ही हाईअटैक आ गया और वह मौके पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। सूचना के अनुसार कुछ ही देर पूर्व उनका ईसीजी हुआ था और उसमें हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं हुई थी। इसके बाद खून जांच के लिए वह लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

फाइल फोटो- मृतक उमेश कुमार
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के भाई बेलनगंज निवासी जूता कारखाना संचालक उमेश कुमार 61 को पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत पर दोपहर में अकेले ही स्कूटर से जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनके परिचित कर्मचारी द्वारा उन्हें डॉ.आशीष मित्तल को दिखाया गया था। चिकित्सक नें उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दिया था। उमेश कुमार को बेचैनी बढ़ने पर ब्लड प्रेशर की जांच कराई गई, तो उनका ब्लड प्रेशर 169 आने पर ईसीजी और खून की जांच के लिए भेजा गया।
सूचना के अनुसार अस्पताल के भूतल के कमरा नंबर 16 में उनका ईसीजी कराया गया। ईसीजी में हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद खून की जांच के लिए पास के कमरा नंबर 3 के बाहर लाइन में लग गए। दोपहर करीब एक बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़े। अस्पताल के कर्मचारी उन्हें इमरजेंसी लेकर पहुंचे।
सूचना मिलने पर डॉक्टरों की टीम इमरजेंसी में पहुंची। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके अरोड़ा के अनुसार उन्हें सीपीआर दिया गया। उमेश की दिल की धड़कन नहीं आ रही थी। इसके लिए शॉक भी दिया गया, लेकिन धड़कन वापस नहीं लौटी और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।


