रोडवेज बस के जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल पर बैठी हुई महिला की हुई दर्दनाक मौत, सड़क पर बिखरे रहे शव के टुकड़े, किंकर्तव्यविमूढ़ बनी रही पुलिस

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेनुआ ग्राम के निकट रोडवेज बस की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई और पुत्र बाल-बाल बच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के छपिया थाना अंतर्गत तालागंज मोहल्ला ईटई निवासी सुभाष यादव 30 पुत्र जोखू यादव सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 बीजे 3553 पर अपनी मां जगपता तथा बहन पूनम यादव को बैठाकर बस्ती की तरफ से घर जा रहे थे। अभी वह तेनुआ गांव के निकट पहुंचे थे कि रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एलटी 1078 नें पीछे से मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद तीनों बाइक समेत हाईवे पर गिर पड़े और जगपता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मृतक महिला के शव के टुकड़े हाईवे पर बिखरे हुए पड़े थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक किंकर्तव्यविमूढ़ रूप से खड़ी रही और बहुत देर बाद महिला के शव के टुकड़ों को एकत्र कराया गया।

error: Content is protected !!