पति के साथ बाइक से जा रही विवाहिता की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत,पति गंभीर रूप घायल, छः माह पूर्व हुआ था विवाह

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी कुशीनगर

घर से बाजार रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार गन्ना लदे हुए ट्रक नें टक्कर मार दिया। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो और पत्नी नें उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया तो पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तमकुही-अहिरौली मार्ग पर शनिवार को दिन में करीब दो बजे चखनी दुखी मिश्र के गांव के समीप उक्त दुर्घटना हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस नें वाहन को कब्जे में ले लिया।

उल्लेखनीय है कि तरयासुजान थाना के मैरवा निवासी सर्वेश पांडेय पत्नी पलक पांडेय के साथ बाइक से तमकुहीराज बाजार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार गन्ना लदे हुए ट्रक नें उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आसपास मौजूद ग्रामीणों नें तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस बुलाया। घायल दंपती को सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों नें पलक की गंभीर स्थिति को देख हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

दुर्घटना में घायल पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस नें ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!