ट्रेलर नें ट्रक को मारा जोरदार टक्कर, ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल, हाईवे पर लगा लंबा जाम

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमौलिया माफी ग्राम के निकट बने कट से बस्ती-अयोध्या लेन पर ट्रेलर नें ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान ट्रेलर चालक मौके का फायदा उठाते हुए वाहन समेत फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब साढ़े छः बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित हो रहे निर्माण कार्य के कारण अयोध्या बस्ती लेन बंद कर दिया गया था, और एक ही लेन पर दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन संचालित हो रहा था। इसी बीच बस्ती की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 78 डीटी 0268 को अयोध्या से बस्ती लेन पर आ रहे ट्रेलर नें जोरदार साइड मार दिया, जिससे ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक में फंसे हुए चालक वीरेंद्र चौहान 50 पुत्र नन्हे चौहान निवासी थाना कल्याणपुर, जनपद कानपुर को किसी तरीके से ट्रक से बाहर निकाला और गंभीरावस्था में उसे डायल 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों नें ट्रक चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया और काफी देर तक दोनों तरफ से वाहन रेंगते रहे।

error: Content is protected !!