अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत ग्राम करमी बुजुर्ग में अलाव तापते समय बुरी तरह से झुलसे बुजुर्ग की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम करमी बुजुर्ग निवासी आस मोहम्मद उर्फ गांधी 70 रविवार की दोपहर करीब दो बजे अपने दरवाजे पर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान वह पीछे की तरफ घूमकर अलाव सेंकने लगे, तभी उनकी लुंगी में आग लग गई, और वह गंभीर रूप से झुलस गए।
मृतक आस मोहम्मद के पुत्र वसीउल्लाह के अनुसार पिता की चीख-पुकार सुनकर घर पर मौजूद महिलाओं द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया, किंतु तब तक वह काफी झुलस चुके थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज हेतु ओपेक चिकित्सालय कैली ले गए, जहां पर उनकी हालत में सुधार न होने पर मंगलवार को उन्हें बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया,जहां पर इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई।


