पेट्रोल पंप के पास बेहोशी के हालत में मिले युवक की ठंड लगने से हुई मौत

छावनी, बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरौली बाबू ग्राम के सामने पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम एक युवक ठंड से कांपते हुए अर्धबेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा हुआ पाया गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें उसे सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरौली बाबू पेट्रोल पंप के पास बंजरिया पाण्डेय निवासी शिवशंकर गुप्ता 45 पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता तड़पते हुए रोड के किनारे पड़े हुए थे। राहगीरों द्वारा युवक के विषय में छावनी पुलिस को सूचना दिया गया। इस दौरान पुलिस युवक को इलाज के लिए सीएचसी विक्रमजोत ले गई, जहां पर युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष चंदन कुमार नें बताया कि युवक की मौत शायद ठंड लगने से ही हुई है। इस मामले में सीएचसी के चिकित्सक डॉ.अतुल सिंह नें बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

error: Content is protected !!