नेपाल से बस्ती स्थित अपने घर लौटे अधेड़ का शव, संदिग्ध परिस्थिति में तालाब में मिला

गौर,बस्ती

नेपाल से घर आ रहे एक अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के तेनुई ग्राम निवासी राम सजीवन 50 पुत्र भवानीभीख बुधवार को नेपाल से अपने घर के लिए आ रहे थे। दिन में करीब तीन बजे राम सजीवन बभनगावां कला चौराहे पर पहुंचे तथा अपने परिजनों से फोन से सम्पर्क किया ।

सम्पर्क के पश्चात रामसजीवन की पुत्री बभनगावां कला चौराहे पर आई। इस दौरान राम सजीवन नें अपना बैग और मोबाइल अपनी पुत्री को देकर घर भेज दिया। साथ ही बताया कि मैं घरेलू समान लेकर अभी घर पहुंचता हूं।
काफी समय बीत जाने पर राम सजीवन की पुत्री अपने परिजनों से बताया कि पापा अभी तक घर नहीं पहुंचे। पुत्री के बताने पर परिजन तलाश करने लगे। इसी दौरान रात करीब आठ बजे राम सजीवन का शव खजुहा शिवमन्दिर के पीछे बनें हुए तालाब में पड़ा हुआ प्राप्त हुआ।

परिजनों द्वारा डायल 108 पर सूचना देकर रामसजीवन सीएचसी गौर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें जांच के बाद रामसजीवन को मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!