अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद बरेली के फरीदपुर सुरक्षित विधानसभा से विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को मंत्री की बैठक के दौरान हार्ट अटैक होने से असामयिक निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक में शामिल होने के लिए सर्किट हाउस पहुंचे थे।
इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर वह सर्किट हाउस में ही लेट गए। उन्हें पीलीभीत बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा बहुत सारा प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दूसरी बार विधायक निर्वाचित किए गए थे। उनके समर्थको के मुताबिक एक जनवरी नववर्ष के दिन उन्होंने अपने परिजनों तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था।
विधायक के निधन की सूचना पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें गहरा दुख जताया है। सूचना के अनुसार प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में इतिहास के प्रोफेसर थे। वह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे, इस कारण वह फरीदपुर विधानसभा सीट से दोबारा निर्वाचित हुए थे।


