डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का मनाया गया 76 वां जन्म दिवस, डीआईजी बस्ती रेंज नें काटा केक

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय सूर्यबक्स पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी में डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का 76 वां जन्मदिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी नें केक काटा।

जन्मदिन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जगदंबिका पाल जैसी शख्सियत कभी-कभी पैदा होती है। वह राजनीति सहित कर्तव्यपरायणता की पाठशाला हैं, उनसे हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए। उम्र के चौथे पड़ाव में भी वह इतने सक्रिय रहते हैं, कि नौजवानों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को टेबलेट एवं मोबाइल के साथ-साथ क्षेत्रीय निर्धन महिलाओं को कंबल भी वितरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जन्मोत्सव समारोह में सांस्कृतिक टीम द्वारा सोहर सहित विभिन्न लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुति किया गया।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्रचार डॉ.अजीत प्रताप सिंह द्वारा किया गया। समारोह का सफल संचालन रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव नें किया।

समारोह में प्रमुख रूप से बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी अभिषेक पाल, नगर पंचायत बनकटी अध्यक्ष प्रतिनिधि इं.अरविंद पाल, सेंट्रल एकेडमी के निदेशक जेपी तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पाल, प्रकाश पाल, उमेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र बहादुर पाल ‘पिंकू’, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, बीरेंद्र बहादुर पाल ‘बब्बू’, अनुराग पाल, विश्वजीत पाल, सुग्रीव पाल, गुधुन पाल, गोपालजी शुक्ल, अशोक पाल, विवेकानंद शुक्ल, अंकित पांडेय, धनंजय सिंह, डॉ.राकेश यादव, मुस्लिमा खातून, डॉ.अनिल कुमार मौर्य, शमशाद आलम, उर्वशी दूबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!