अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद अयोध्या के पक्के पुल पर गुरुवार की दोपहर एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। सूचना के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक पीठ पर बैग लादे हुए पुल पर पहुंचे और पत्नी की मोबाइल पर अपना अंतिम लोकेशन भेजा। इसके बाद उन्होंने सरयू नदी की धारा में छलांग लगा दिया।
उल्लेखनीय है कि उस समय पुल पर अत्यधिक भीड़भाड़ थी स्थानीय लोगों नें उन्हें नदी में कूदते हुए देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उनको खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद रात करीब आठ बजे शाखा प्रबंधक का शव नदी की धारा से बरामद हुआ।
बैग से मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त रामबाबू सोनी 38 निवासी मनकापुर, जनपद गोंडा के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह बहराइच जनपद में भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे। उनके द्वारा उक्त कदम क्यों उठाया गया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। फिलहाल शाखा प्रबंधक के शव मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


