अजीत पार्थ न्यूज
बैंक के लॉकर में रुपया रखना महंगा सौदा साबित हुआ है। मामला बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मुरादाबाद का है। उक्त बैंक के लाॅकर में महिला नें 18 लाख रूपये रखे थे। महिला के अनुसार उसने रामगंगा विहार शाखा में उक्त रुपयों को रखा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकर में रखे नोटों में लगे भयंकर दीमकों नें उन्हें चट कर लिया। सूचना के अनुसार महिला ग्राहक के पूरे 18 लाख रूपये नष्ट हो गए। उक्त मामले की जानकारी लॉकर चेक करने के बाद हुई। महिला नें बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए बैंक के लॉकर में रुपए रखे थे । रामगंगा विहार शाखा के बैंक प्रबंधन नें मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।