आखिर क्यों नहीं मिलने दिया गया बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी को देवरिया कांड के घायल अनमोल दूबे से

अजीत पार्थ न्यूज

प्रदेश में वर्तमान समय में चर्चा का केंद्र बना हुआ देवरिया कांड, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल छः लोगों की गांधी जयंती के दिन निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्ही में से एक घायल 10 वर्षीय अनमोल दुबे जिसका इलाज वर्तमान समय में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। उससे मिलने के लिए विगत 5 अक्टूबर को बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर गए। लेकिन वार्ड में उन्हें जाने से मना कर दिया गया और वह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर वापस चले आए। जबकि 6 अक्टूबर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गोरखपुर दौरे पर थे और उन्होंने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, इसी दौरान वह देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम निवासी घायल अनमोल दुबे से मिले और गले लगाकर उसके साथ फोटो खिंचवाया जो की सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी घायल बालक से सांसद हरीश द्विवेदी को नहीं मिलने दिया गया और सांसद हरीश द्विवेदी नें अपने फेसबुक एकाउंट पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य के साथ फोटो लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया। इसके लिए लोग अपने-अपने तरीके से अलग-अलग नजरिया बना रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक विगत 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा बस्ती जनपद में था और वह करीब 5 घंटे तक बस्ती जनपद में रहे लेकिन सांसद हरीश द्विवेदी उक्त कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे, सांसद के बारे में बताया गया कि वह चुनाव प्रचार के सिलसिले में मध्य प्रदेश में हैं, कहीं इसी कारण हरीश द्विवेदी को घायल अनमोल दुबे से नहीं मिलने दिया गया, जबकि इसके पूर्व गोरखपुर से सांसद रविकिशन शुक्ल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं पूर्व विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी उक्त घायल का हालचाल ले चुके थे।

error: Content is protected !!