वर्ष में एक बार अयोध्या धाम में होती है मृत्यु के देवता यमराज की पूजा

रामनगरी अयोध्या में दीपावली के तीसरे दिन यम द्वितीया को आयोजित होती है यमराज पूजा

अजीत पार्थ न्यूज

सप्त पुरियों में शोभायमान पावन अयोध्या नगरी के प्राचीन जमथरा घाट पर आयोजित होता है मृत्यु के देवता यमराज का पूजन समारोह। यम द्वितीया के दिन जमथरा घाट पर लगता है विशाल मेला। किंवदंतियों के अनुसार भगवान यमराज से भय मुक्त होने के लिए उक्त पूजा का आयोजन होता है, पौराणिक मान्यता के अनुसार माता सीता से जमथरा घाट पर भगवान यमराज नें प्राप्त किया था उक्त तपोस्थली।

error: Content is protected !!