अनियंत्रित कार की चपेट में आने से अधेड़ एवं बालक गंभीर रूप से घायल, अधेड़ की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज महादेवा बस्ती

जनपद के बस्ती महुली मार्ग के लालगंज थानांतर्गत एसबीआई बैंक की बनकटी शाखा के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पटरी से गुजर रहे साईकिल सवार अधेड़ बृजभान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बगल में खड़ा 7 वर्षीय मासूम शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया । कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़ी मथौली निवासी राकेश पाल की एक स्विफ्ट डिज़ायर कार को भी धकेलते हुए बैंक शाखा के बोर्ड में टकराकर रुक गई जिससे दूसरी स्विफ्ट कार भी क्षतिग्रस्त हो गई । राहगीरों नें दोनों घायलों को पीएचसी बनकटी पहुंचाया जहां चिकित्सक नें अधेड़ को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल शिवम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नें कार को कब्जे में लेते हुए कार्यवाही में जुट गये । मृतक की पहचान मुंडेरवा थानाक्षेत्र के बघाड़ी गाँव निवासी 55 वर्षीय बृजभान पुत्र पतिराम व घायल मासूम की पहचान लालगंज थानाक्षेत्र के कैथौरा निवासी शिवम पुत्र रामविनोद के रूप में हुई ।

जानकारी के अनुसार मृतक अपने पत्नी के साथ अकेले रहकर कबाड़ खरीद फरोख्त का काम कर जीवनयापन करता था उसकी पत्नी पैरालिसिस की चपेट में आकर वर्षों से बिस्तर पर पड़ी हुई है। नित्य की भांति बुधवार को भी कबाड़ बेंचकर साइकिल से वापस लौट रहा था कि एसबीआई बनकटी शाखा के निकट पहुंच ही रहा था कि देईसांड़ की तरफ से आ रहे अनियंत्रित स्विफ्ट कार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया ।

टक्कर इतना तेज था कि अधेड़ गेंद की तरह करीब पांच फीट ऊपर जाकर पुनः नीचे कार की बोनट पर ही गिर पड़ा जिससे उसको गंभीर चोटें आई, तो वहीं लकड़ी की दुकान पर काम कर रहे अपने पिता से मिलकर वापस लौट रहे शिवम को भी चपेट में ले लिया जिससे उसे भी गम्भीर आईं । जब तक आसपास के लोग एकत्र होते कि कार चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया । लालगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नें बताया कि स्विफ्ट कार को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!