अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा 21 नवम्बर की भोर से होगी प्रारंभ 

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

पौराणिक अयोध्या की चौदह एवं पंच कोसी परिक्रमा के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है। उक्त परिक्रमा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेले को सकुशल सम्पादित करने के लिए आला अधिकारियों की बैठकें जारी हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त परिक्रमा में देश विदेश के भारी संख्या में श्रद्धालु सहभागिता दर्ज करते हैं, इस कारण सुरक्षा के दृष्टिगत अबकी बार एटीएस की निगरानी में परिक्रमा पथ रहेगा।

परिक्रमा मुहूर्त

14 कोसी परिक्रमा 21 नवंबर की भोर 2:09 से 21 नवंबर की रात्रि 11:38 तक व पंचकोसी परिक्रमा 22 नवंबर को रात 9:25 से 23 नवंबर की शाम 7:21 तक होगी।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान 26 नवंबर को दोपहर 3:11 से शुरू होकर 27 नवंबर की दोपहर 2:36 पर समाप्त होगा।

 क्या है चौदहकोसी परिक्रमा

कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की नवमी को अयोध्या के चौदहकोस  परिवृत्त से परिक्रमा की जाती है। इस परिक्रमा को करने के लिए भक्त अयोध्या आते हैं और स्थानीय लोग नवमी का इंतजार करते हैं। तिथि के लगने पर सरयू स्नान कर परिक्रमा पथ को शीशे से स्पर्श कर प्रणाम कर भगवान का ध्यान कर परिक्रमा प्रारम्भ करते हैं । परिक्रमा अवधि में नंगे पैर चलते हुये भजन आदि करते हुये परिक्रमा प्रारम्भ स्थल पर पहुँच कर परिक्रमा को समाप्त कर अयोध्या के मंदिरों का दर्शन कर अपने स्थान को वापस जाते हैं।

error: Content is protected !!