सांसद खेल महाकुंभ में छात्राओं द्वारा परचम लहराने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया अभिनंदन

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चंद्रगुप्त प्रभा वंश महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली की छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सोमवार को विद्यालय प्रांगण में छात्रों का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य नें बताया कि जनपद के लोकप्रिय सांसद हरीश द्विवेदी जी के प्रयास से तीसरा खेल महाकुंभ आयोजित किया गया है। जिसमें विगत वर्ष बस्ती जनपद का खेल महाकुंभ पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ था। उक्त खेल प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम, कबड्डी में द्वितीय तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में सीनियर वर्ग के दौड़ में नंदिनी 100 मीटर में द्वितीय स्थान, सीमा यादव 200 ,400 मीटर में द्वितीय व तृतीय स्थान, वंदना यादव 3000 मीटर में प्रथम स्थान तथा दीपलता 1500 में प्रथम स्थान पर विजेता रहीं।
उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, खेल प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल एवं खेल संयोजक अरविंद पाल द्वारा मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

सांसद खेल महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन के बाद महाविद्यालय परिसर में पहुंचने पर खिलाड़ी छात्राओं का भव्य स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अनीता मौर्या उपप्राचार्य डॉ.सुनील कुमार गौतम, प्रशासिका सरोज मौर्य तथा प्रबंध निदेशिका नीलम मौर्य द्वारा किया गया।
इस दौरान शहनुमा अंजुम, सरस्वती, श्रृंखला पाल, ज्योति पाल, शिखा पांडेय, श्रेया पांडेय, काशी प्रसाद पाण्डेय, राजू मौर्या, बबलू कनौजिया,अखंड पाल, मोहम्मद आरिफ,विजय यादव मौजूद रहे।

error: Content is protected !!