अजीत पार्थ न्यूज
बगैर सुरक्षा कवच के बेहद ही खूंखार जानवर के बाड़े की साफ-सफाई करना कर्मचारी को भारी पड़ गया। ताजा मामला लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का है जहां पर सोमवार को हिप्पो के हमले से एक कर्मचारी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी करीब साढ़े दस बजे हिप्पो के बाड़े में काम करने के लिए गया हुआ था, इसी बीच हिप्पो नें कर्मचारी पर हमला बोल दिया। चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक कर्मचारी सूरज की हिप्पो के बाड़े में मौत हुई है। चश्मदीदों के अनुसार बाड़े में कुछ काम के लिए कर्मचारी सूरज गया हुआ था। जिसके बाद हिप्पो नें उस पर अचानक हमला बोल दिया। घायल कर्मचारी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसनें दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि प्राणि उद्यान में सोमवार को अवकाश रहता है, ऐसे में हमले की जानकारी प्राणि उद्यान प्रशासन को देर से हो पाई।
सूचना के अनुसार जिस हिप्पो के हमले से कर्मचारी सूरज की मौत हुई है, उसे कुछ ही दिन पूर्व कानपुर प्राणी उद्यान से लखनऊ शिफ्ट किया गया था। खूंखार जानवर होने के बाद भी बिना किसी सिक्योरिटी के कर्मचारी को हिप्पो के बाड़े में जाने दिया गया यहां पर प्राणि उद्यान प्रशासन की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आ रही है।
परिजनों के अनुसार करीब बारह साल से वह चिड़ियाघर में सफाई कर्मचारी के पद पर काम कर रहे थे। उन्हें केवल फिक्स्ड वेतन के रूप में साढ़े पांच हजार रुपये मिलते थे। उद्यान के अन्य कर्मचारियों नें बताया कि ऐसे ही जानवरों के बाड़े में लापरवाही से कर्मचारियों को काम करने के लिए भेज दिया जाता है।
इससे पहले राजू नामक कर्मी पर भी हिप्पो ने हमला कर घायल कर दिया था। मृतक सूरज के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूरज कैंपवेल रोड बरौरा, थाना ठाकुरगंज का निवासी था। मृतक के परिवार में एक पुत्र तथा एक पुत्री व पत्नी है। सूरज की मौत के बाद परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है।