पीजीआई अग्निकांड मामले में उपमुख्यमंत्री नें दिया उच्चस्तरीय जांच का आदेश

दुर्घटना में महिला सहित एक बच्चे की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ
राजधानी के एसजीपीजीआई अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नें उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पीजीआई के आपरेशन थियेटर में आग लगने से दो मरीज की मौत और दो लोग घायल हो गए थे। घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नें इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए, प्रकरण के उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है। इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नें बताया कि पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। साथ ही सभी जिला स्तरीय अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का भी सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के आपरेशन थियेटर एक मे अपराह्न 12.40 पर मानीटर में स्पार्क होने के कारण आग लग गई। आग पहले कार्य स्थल पर और फिर पूरे आपरेशन थियेटर मे फैल गयी। सूचना पर संस्थान में मौजूद आग बुझाने का संयंत्र प्रयोग किया गया और मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया। वहां मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट आपरेटिव आईसीयू में स्थानांतरित किया गया। एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी ओटी में चल रही थी उसको बचाया नहीं जा सका। साथ ही एक बच्चे को, जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी, अत्यधिक धुएं के कारण वहां से निकाल कर डायलिसिस आईसीयू में लाकर इलाज किया गया, किन्तु वह भी नहीं बच सका।

error: Content is protected !!