अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
स्थानीय मिश्रौलिया स्टेट स्थित केपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में भारत सरकार के कौशल और उद्यमिता विकास के सहयोग से निसबड संस्था द्वारा युवाओं में स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए पन्द्रह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त प्रशिक्षण के कार्यक्रम संयोजक सौरभ सेतिया नें प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बताया कि आज का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। सही मार्गदर्शन के अभाव में उसका भविष्य अधर में दिखता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रह है कि ऐसे युवा जो भविष्य या वर्तमान में किसी उद्यम से जुड़े हैं, कैसे वह सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कैसे कर सकते हैं। इसी के साथ अपने प्रोडक्ट के लिए मार्केट की तलाश कैसे करें, ऐसे विभिन्न विषयो की नि:शुल्क जानकारी प्रदान करना, उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। जो युवा व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं, उनको व्यवसाय के लिए वित्तीय और प्रशासनिक सहयोग कहाँ से कैसे मिलेगा और इसका लाभ प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है। सरकार की किन-किन योजनाओं के तहत युवा वर्ग लाभान्वित हो सकते हैं। व्यवसाय करने के बाद सब्सिडी किस तरीके से प्राप्त कर सकते हैं एवं आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के संबंध में उक्त प्रशिक्षण शिविर में नि;शुल्क जानकारी प्रदान किया गया।
वर्तमान पीढ़ी का युवा अपने पैरों पर कैसे खड़े हो सकता है, इस बारे में नि:शुल्क 15 दिवसीय प्रशिक्षण के जरिए विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को खत्म करना है। नौकरी पाकर आप केवल खुद को सुरक्षित कर सकते हैं लेकिन यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आप अपने साथ अन्य तमाम लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराते हैं। सरकार की मंशा है कि आज का युवा नौकरी के पीछे न भागे बल्कि खुद का व्यवसाय करें।
प्रशिक्षण शिविर में विजय पाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, विनोद, अमित चौधरी, अविनाश, महिमा और संध्या चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।