पांच दिन पूर्व कुआनों नदी में डूबे युवक का मिला शव, परिजनों का आरोप पुलिस के भय से नदी में कूदा था मृतक

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बृहद ग्राम बानपुर स्थित कुआनों नदी में शुक्रवार की सुबह नदी में डूबे हुए एक युवक का शव प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत युवक के परिजन बाली चौहान के मुताबिक पांच दिन पूर्व  मुकदमे में वांछित विजय चौहान को गिरफ्तार करने के लिए आई पुलिस के दबिश देने के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए विजय चौहान नें नदी में छलांग लगा दिया था, काफी खोजबीन के बाद उसका शव प्राप्त नहीं हो सका था। उक्त मुकदमे से सम्बंधित मुकेश यादव नामक युवक को लालगंज पुलिस नें 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया है। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के कारण ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

error: Content is protected !!