अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
सूचना क्रांति के इस दौर में डकैतों वाली पुरानी फिल्मों की स्टाइल में डाकुओं नें ग्रामीणों को डाका डालने की चुनौती दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत छपिया लुटावन ग्राम में डाकुओं नें एक पेड़ पर ए फोर साइज के कागज पर प्रिंटेड सूचना चिपकाया है, जिससे ग्रामीणों सहित पुलिस के होश फाख्ता हो गए हैं ।नोटिस में जो चुनौती दी गई है उसके अनुसार आगामी दस दिनों में छपिया लुटावन ग्राम में चाहे जितनी ताकत लगा लो हम लोग कुछ चुनिंदा घरों में भयानक डाका डालेंगे, तुम सब लोग चाहे जितना जाग लो या जोर लगा लो हम डाका जरुर डालेंगे। चुनिंदा घरों में डाका डालने वाली सूचना दो बार नोटिस में लिखी गई है। उक्त जानकारी होने पर ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह बात सच भी हो सकती है या किसी ने शरारत वश उक्त चेतावनी नोटिस लगाई है।