अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
विकास खंड में उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सहयोगी संस्था ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
चालू वित्तीय वर्ष में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया विकास खंड बनकटी की टीम द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में क्रमशः सजहरा, दुबौली खुर्द,चनुआ मेहरई , डेल्हापार, खमोखर एवं हर्रैया ग्राम पंचायतों में समूह की दीदियों और टीम के साथ ग्रामीणों को ग्राम पंचायत विकास योजना की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया। योजना के मुताबिक प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बाल सभा, महिला सभा तथा वार्ड सभा का गठन किया जाएगा। जो गांव के जरुरी मुद्दों को विशेष फार्मेट पर नोट कर सूचित करेंगे।
इसमें ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया से लव टाटा, प्रशांत जायसवाल, मिथिलेश यादव, धर्मेंद्र, राजकुमार, दिलीप एवं गिरजेश के साथ समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान,सचिव और फ्रंट लाइन वर्कर सहित अन्य लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।