भौतिकवादी युग में मानसिक असंतुलन को दूर करने के लिए छात्राओं नें लिया संकल्प

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती

जनपद के चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली बनकटी में सिप्सा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के नवम् दिवस मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विषय पर छात्राओं नें प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं अजीत पार्थ न्यूूज समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में तनाव और अवसाद प्रमुख समस्या बन गई है। मानसिक संतुलन बनाए रखने हेतु उचित आहार-विहार के साथ-साथ भरपूर निद्रा तथा सकारात्मक सोच द्वारा छात्राएं अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकती हैं। भटकाव से दूर रहते हुए वह ऊंचाइयों का मुकाम हासिल कर घर परिवार सहित क्षेत्र तथा जनपद का नाम रोशन कर सकती हैं। प्रकृति द्वारा बालिकाओं को काफी संवेदनशील बनाया गया है इस कारण वह आभासी दुनिया में छलावे में आकर बहक जाती हैं। सकारात्मक सोच एवं परिवार तथा गुरुजनों से मार्गदर्शन प्राप्त कर वह समाज के प्रमुख स्थानों पर प्रतिष्ठापित हो सकती हैं ।इस दौरात्राओं नें संकल्प लिया कि वह समाज में व्याप्त अवसाद एवं तनाव को दूर कर मानसिक संतुलन बरकरार रखने के लिए कार्य करेंगी।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.सुनील कुमार गौतम नें परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और इसके प्रचार और प्रसार के लिए सबको जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी ज्योति पाल नें इंटरनेट और मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा इससे बचने के उपाय बताए।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता मौर्या द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से महाविद्यालय के संस्थापक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक वंशराज मौर्य, सरोज मौर्य, शहनुमा अंजुम, सरस्वती, विजय यादव, सुनील कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!