श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक हुई प्रारंभ

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

बहुप्रतीक्षित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को प्रारंभ हो गई।

बैठक के पहले राम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन रामलला के मंदिर का भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा और ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं इंजीनियरों के साथ किया निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण के संबंध में निर्माण कम्पनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। सदस्यों के अनुसार महत्त्वपूर्ण बैठक में भगवान रामलला की स्थायी मूर्ति, परकोटा निर्माण को लेकर विशेष रूप से किया जाएगा मंथन। इस दौरान रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी, साथ ही यात्रियों की सुविधाओं के लिए परिसर के आसपास यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर किया जाएगा विचार। उक्त बैठक 25 और 26 फरवरी को दो दिन चलेगी। यह बैठक राम जन्मभूमि परिसर के विश्वामित्र आश्रम में संचालित होगी।

error: Content is protected !!