अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
विकास खंड बनकटी अंतर्गत पिपरा महादेवा ग्राम के बीच बह रही सरयू नहर का रजवाहा बुधवार की सुबह कट जाने की वजह से 25 बीघा से अधिक गेहूं एवं सरसों की फसल डूब गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों गांव के बीच बहने वाली नहर महादेवा गांव के पास ओवरफ्लो एवं नहर की पटरी बेहद कमजोर होने की वजह से कट गई, जिससे किसान ओमप्रकाश सिंह, राम निहाल, पारसनाथ, दिलीप कुमार, समरेंद्र प्रताप सिंह, श्रीनिवास, रामेंद्र प्रताप सिंह,सुधांशु सिंह, रामप्रसाद,मनोज, विनोद, कुशलावती, राम किसुन,रामसेवक,सालिकराम की खड़ी फसल पूर्व से डूब गई। फसल डूबने से किसानों में काफी आक्रोश है, सरयू नहर से पीड़ित किसानों का कहना है कि बार-बार उक्त नहर इसी क्षेत्र में कटती है, जिससे हर साल उनकी गाढ़ी कमाई की फसल डूब जाती है। किसानों नें नहर काटने की सूचना ट्वीट करके जिलाधिकारी अंद्रा वामसी को दिया है। उक्त प्रकरण की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरयू नहर के अभियंता एम पटेल के मोबाइल नंबर 9140109330 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह बंद पाया गया।