अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर छरदही ग्राम के पास गन्ना क्रय केंद्र के सामने अनियंत्रित मोटर साइकिल सवार दो युवक जाइलो कार संख्या उ.प्र. 51 एएफ 2901 में सामने से जा भिड़े और घायल हो गए। राहगीरो ने एम्बुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत महुली कुर्मियाना गांव निवासी श्रीराम चौधरी 45 पुत्र रामसूरत व संतोष 44 पुत्र राम आसरे चौधरी हीरो होंडा सुपर मोटरसाइकिल से गायघाट की तरफ जा रहे थे। अभी यह लोग छरदही गांव के पास गन्ना क्रय केंद्र के सामने पहुंचे थे कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गायघाट की तरफ से आ रही जाइलो गाड़ी में सामने से जा भिड़ी । जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। राहगीरों नें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा (बनहरा) पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों नें हालत गंभीर देख संतोष चौधरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनो घायलों को एंबुलेंस अस्पताल भेजवाकर गाड़ी कब्जे मे ले लिया गया है।