अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
विकास खंड बनकटी अंतर्गत मुंडेरवा शुगर मिल द्वारा स्थापित बोकनार गन्ना क्रय केंद्र पर विगत चार दिनों से गन्ना तौल बंद होने की वजह से गन्ना किसानों द्वारा रविवार की सुबह बोकनार क्रय केंद्र के सामने स्थित बस्ती-महुली मार्ग पर गन्ना लदी ट्रालियां खड़ी कर मार्ग जाम कर दिया, जिससे उक्त मार्ग पर यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना पर चीनी मिल द्वारा आनन-फानन में तौल शुरू कराया गया, उसके बाद किसानों नें स्वत:जाम हटा लिया। गन्ना किसान राजेंद्र चौधरी, सुनील, ताले, सोनू, रवि, अशोक, मोहनलाल, इंद्राज के मुताबिक मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से विगत चार दिनों से तौल बंद था, जिससे किसानों के समय बर्बाद होने के साथ-साथ पिछैती गेहूं की बोवाई पिछड़ रही है, इस कारण जाम लगाकर मिल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है।
उक्त प्रकरण में मिल प्रबंधन के आला अधिकारियों के अनुसार, किसानों द्वारा विगत कई दिनों से खराब क्वालिटी का गन्ना क्रय केंद्र पर लाया जा रहा था जिसमे चीनी की मात्रा तथा गुणवत्ता कम होने की वजह से मिल प्रशासन द्वारा तौल पर रोक लगाई गई थी।