सावधान: पत्नी को रील बनाने से मना करना पति को पड़ा भारी, पत्नी द्वारा कर दी गई पति की हत्या

अजीत पार्थ न्यूज

वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर रील बनाने का पैशन, सात जन्मों के रिश्तों पर भारी पड़ रहा है। ताजा मामला बिहार प्रदेश के बेगूसराय जनपद का है, जहां पर पत्नी द्वारा रील बनाने का विरोध करने पर रविवार की रात ससुराल में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। ससुरालियों द्वारा आत्महत्या सिद्ध के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के समस्तीपुर जनपद के महेश्वर राय का विवाह सात वर्ष पूर्व फफौत ग्राम निवासी देवनारायण राय की पुत्री रानी कुमारी के साथ हुआ था। रानी कुमारी को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर विभिन्न प्रकार के रील बनाने का शौक था। हत्या की सूचना पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस नें मामले की जांच किया। सोमवार की दोपहर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और हिरासत में ली गई, मृतक महेश्वर राय की पत्नी रानी कुमारी और उसकी दो बहनों से पूछताछ किया। पुलिस नें मृतक के पिता रामप्रवेश राय की तहरीर पर पत्नी सहित पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस के अनुसार मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

error: Content is protected !!