अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती महुली मार्ग पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे पंखोबारी पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार पिकअप एवं बोलेरो की जोरदार भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार करने के पश्चात घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनाथ 28 पुत्र शेषनाथ निवासी ग्राम दतुआखोर, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती अपने गांव से एक गर्भवती महिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी आया था। प्रसूता महिला को अस्पताल छोड़कर वह घर लौट रहा था, अभी वह पंखोबारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि बस्ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों नें उसे अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त पिकअप मुंडेरवा थाना क्षेत्र के लहरी ग्राम की बताई जा रही है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गए और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को मुख्य मार्ग से हटवाया।